Wednesday, January 23, 2013
मानव सेवा के कीर्तिमान - पूज्य गुरु जी के नाम
Location:
Sirsa, Haryana, India
Tuesday, January 22, 2013
वचन मानकर रूठे भाग्य को जगाओ - मुर्शिद ए कामिल दाता
Labels:
derasachasauda,
Guru,
naam shabad,
ram rahim,
Satsang,
sirsa
Location:
Sirsa, Haryana, India
Sunday, January 20, 2013
राम नाम से बढ़ता है आत्म-बल - पूज्य गुरु जी
1. इन्सान को जब तक इंसानियत का पता नहीं चलता वो पशुओ से भी बदतर ज़िन्दगी जीता है ।
2. जो ख़ुशी भगवान् ने इन्सान के लिए मुकरर की है और इन्सान उसे इसी जन्म में हासिल कर सकता है वो ख़ुशी सिर्फ सत्संग न सुनने की वजह से और राम नाम न लेने की वजह से इन्सान से वंचित रह जाती हैं ।
3. इन्सान के अन्दर आत्म विश्वास है पर कर्मो की वजह से जब आत्म बल हार जाता है तब उसे हर कार्य में नुक्सान ,काम में दिल न लगना ,टेंशन ,परेशानी घेर लेती हैं ।
4. आत्म बल बढाने का एक ही तरीका है राम नाम ,मेथड ऑफ़ मेडिटेशन ,कलमा ,गुरुमंत्र और सब गम चिंताए दूर होती हैं और इन्सान के अन्दर सरूर नशा आता है ।
5. आत्म विश्वास बढाने के लिए कुछ खर्च नहीं करना पड़ता ,आत्म विश्वास को बुलंदियों पे रखने से यकीन बढ़ता रहता है ।
6.गुरु मंत्र का जाप चलते फिरते काम धंधा करते हुए भी ले सकते हैं ।
7. जैसे जैसे नाम शबद का जाप करेंगे अन्दर से मन की सफाई होगी और मालिक की दया मेहर के काबिल बनते जायेंगे ।
8. सब टेंशन प्रॉब्लम का हल अन्दर से ही मिल जायेगा ।
9. किसी जीव का दिल दुखाना और दींन दुखियों की मदद करने वाले के राह में रोड़ा अटकाना सबसे बड़ा पाप ।
10. इंसानियत का मतलब व धर्मों के अनुसार सबका फर्ज है की गिरे हुए को उठाना ,दीन दुखियों की मदद करना ,बीमार का इलाज कराना ।
11. अगर भला कर्म नहीं कर सकते तो कम से कम किसी का बुरा नहीं करो ।
Labels:
derasachasauda,
Guru,
naam shabad,
ram rahim,
sirsa
Location:
Sirsa, Haryana, India
Saturday, January 19, 2013
' कुल का क्राउन '- डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में एक और अभियान
बेटो से वंश चलने की बात कहने वाले समाज में नयी सोच जागृत करने के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा ने बेटियों से वंश चलाने की एक नयी मुहीम का आगाज किया है और इस रीत को ''कुल का क्राउन'' का नाम दिया है ।
जिन परिवारों में केवल एक ही बेटी है ,वो ऐसे परिवार में अपनी बेटी की शादी करें जिनके यहाँ दो लड़के हो ।
लड़की अपनी ससुराल जाने की बजाये लड़के को अपने घर ले के आये ताकि एक बेटी अपने पिता के वंश को आगे बढ़ा सके । वहीँ ससुराल में आने के बाद लड़का भी अपने सास ससुर की अपने माता पिता के समान सेवा करे तो बेमिसाल होगा ।
पूज्य गुरु जी ने फ़रमाया जो लोग सोचते हैं कि केवल बेटे से ही आगे वंश चलता है तो उनको पता चलेगा कि बेटी से भी वंश चल सकता है ।
पूज्य गुरु जी के एक आह्वान पर सेंकडो युवा आगे आये हैं ।
Labels:
crown,
derasachasauda,
Guru,
ram rahim,
sirsa,
कुल का क्राउन
Location:
Sirsa, Haryana, India
सतगुरु रहमो-कर्म का दाता -संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी
गुरु मंत्र व जाम-ए-इंसा सबंधी जानकारी :-
24 जनवरी 2013 सुबह की मजलिस के बाद नाम शब्द व रूहानी जाम-ए-इंसा
20 जनवरी 2013 सुबह की मजलिस के बाद नाम शब्द
22 जनवरी 2013 सुबह की मजलिस के बाद नाम शब्द
24 जनवरी 2013 सुबह की मजलिस के बाद नाम शब्द व रूहानी जाम-ए-इंसा
25 जनवरी 2013 सुबह व् शाम भंडारे के बाद नाम शब्द
26 जनवरी 2013 सुबह की मजलिस के बाद नाम शब्द व रूहानी जाम-ए-इंसा
Labels:
derasachasauda,
Guru,
naam shabad,
ram rahim,
sirsa
Location:
Sirsa, Haryana, India
Friday, January 18, 2013
अहंकार को हमेशा मार पड़ती है - संत गुरमीत राम रहीम
पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी दिनाक 20 व 22 जनवरी 2013 को शाह सतनाम जी धाम में सुबह की मजलिस के दौरान नाम की अनमोल दात प्रदान करेंगे जी॥
Labels:
derasachasauda,
Guru,
ram rahim,
sirsa
Location:
Sirsa, Haryana, India
Thursday, January 17, 2013
सतगुरु के वचन मानो तो कोई कमी नहीं रहती - संत गुरमीत राम रहीम
Labels:
derasachasauda,
Guru,
ram rahim,
sirsa
Location:
Sirsa, Haryana, India
Wednesday, January 16, 2013
सच्चे दिल से याद करो तो मौला जरुर देगा दर्श दीदार - संत गुरमीत राम रहीम
Labels:
derasachasauda,
Guru,
ram rahim,
sirsa
Location:
Sirsa, Haryana, India
Tuesday, January 15, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)