बेटो से वंश चलने की बात कहने वाले समाज में नयी सोच जागृत करने के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा ने बेटियों से वंश चलाने की एक नयी मुहीम का आगाज किया है और इस रीत को ''कुल का क्राउन'' का नाम दिया है ।
जिन परिवारों में केवल एक ही बेटी है ,वो ऐसे परिवार में अपनी बेटी की शादी करें जिनके यहाँ दो लड़के हो ।
लड़की अपनी ससुराल जाने की बजाये लड़के को अपने घर ले के आये ताकि एक बेटी अपने पिता के वंश को आगे बढ़ा सके । वहीँ ससुराल में आने के बाद लड़का भी अपने सास ससुर की अपने माता पिता के समान सेवा करे तो बेमिसाल होगा ।
पूज्य गुरु जी ने फ़रमाया जो लोग सोचते हैं कि केवल बेटे से ही आगे वंश चलता है तो उनको पता चलेगा कि बेटी से भी वंश चल सकता है ।
पूज्य गुरु जी के एक आह्वान पर सेंकडो युवा आगे आये हैं ।
bahut achchha abhiyan shuru kiya hai .
ReplyDeletei have shared your post's link here-
WORLD's WOMAN BLOGGERS ASSOCIATION ·